Aapka Rajasthan

Jhunjhunu मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव पर 6 घंटे में 18 किमी की यात्रा तय कर अर्पित की चुनड़ी

 
Jhunjhunu मां शाकंभरी प्राकट्य महोत्सव पर 6 घंटे में 18 किमी की यात्रा तय कर अर्पित की चुनड़ी

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर शुक्रवार को उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक 7 हजार फीट की चूनड़ी लेकर 18 किलोमीटर पदयात्रा निकाली गई। हजारों पदयात्रियों में देश विदेश से आए मां शाकंभरी के भक्तों ने मां शाकंभरी को चूनड़ी अर्पित की। जानकारी के अनुसार धार्मिक संस्था शाकंभरी कुटुंब सकराय धाम की ओर से मां शाकंभरी पदयात्रा निकाली गई। काठमांडू, अमेरिका, दुबई, स्विटजरलैंड सहित देश के कोने-कोने से आए मां शाकंभरी के भक्तों ने जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन में आरती व पूजा अर्चना करके चूनड़ी पदयात्रा शुरू की।

प्राकट्य महोत्सव से तीन माह पहले धार्मिक संगठन शाकंभरी कुटुंब की वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें देश के सभी राज्यों और विदेश में बैठे सदस्यों ने कार्यक्रम निर्धारित किया। इस दौरान समय समय पर वर्चुअल मीटिंग के जरिए भक्त एक दूसरे के साथ जुड़े रहे तथा कार्यक्रम की सूचना से अपडेट होते रहे। चूनड़ी का प्रिंट निर्धारित कर सूरत से एक साथ चूनड़ी व गोटा तैयार करवाया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुछ भक्त विदेश से भी आते हैं। यहां लगभग 400 से 500 लोग बाहर से आते हैं। स्थानीय लोग करीब 5 हजार की संख्या में कार्यक्रम में भाग लेते हैं। स्थानीय लोगों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। कांवट सरपंच मीना सैनी करीब दो सौ श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा में भाग लेने के लिए आई। कार्यक्रम में शाकंभरी कुटुंब के मूलचंद सैनी, प्रकाश सैनी, सैनी समाज के अध्यक्ष विनय सैनी, दिनेश ओलखा, योगेश आडतिया, प्रकाश आड़तिया, पवन कुमावत, नितेश सैनी, राहुल चेजारा, पवन कुमावत, रामाकांत मित्तल, बजरंग मिस्त्री, किशोर महाराज, कुलदीप कटारिया, मोतीलाल सैनी, डॉ. प्रकाश सैनी, राजू छापोली, हरिप्रसाद कारीवाले, पूर्व पार्षद हरीश दायमा, अजय चौमाल चिड़ावा, अमित डंगायच जयपुर, रामस्वरूप सैनी, प्रदीप आडतिया, मोहन हलवाई, महेश शाह, प्रकाशचंद सैनी परसावाला, सीताराम सैनी, कोलकाता से जगदीश खेतान, सुभाषचंद्र अग्रवाल, शंभू पोद्दार गोविंद बागला, मोनिका चौमाल, कुसुम बागला, रेणू खेतान, रमेश बजाज, जगदीश खेतान, अंडमान निकोबार से जयकुमार हर्ष, अहमदाबाद से नितेश अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नीमच से श्याम बिंदल, अनिता बिंदल, जयपुर से रमेश डोकानिया, कानपुर से सुरेंद्र अग्रवाल, झारखंड से अनूप अग्रवाल, सिलीगुड़ी से ललित अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल मिर्जापुर से प्रेमकुमार, हर्ष लूंडिया, पानीपत से लड्डू गोपाल सहित देशभर से श्रद्धालु पदयात्रा करने पहुंचे।