Aapka Rajasthan

Jhunjhunu वाट्सएप व फेसबुक आईडी हैक कर रहे शातिर ठग, सुरक्षा एजेंसी पड़ी सुस्त

 
Jhunjhunu वाट्सएप व फेसबुक आईडी हैक कर रहे शातिर ठग, सुरक्षा एजेंसी पड़ी सुस्त 
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू शातिर ठगों के निशाने पर इन दिनों झुंझुनूं के अधिकारी से लेकर व्यापारी और आम आदमी तक हैं. ये साइबर ठग पहले फेसबुक और व्हाट्सएप आईडी हैक करते हैं और फिर अपने परिचितों को मैसेज भेजकर साइबर ठगी करते हैं। साइबर फ्रॉड के ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन झुंझुनूं के ठगों के साइबर फ्रॉड के जाल को सुरक्षा एजेंसी खत्म नहीं कर पा रही है. ठगों ने अधिकारी के आईडी पर उसके दोस्तों, परिचितों व रिश्तेदारों को मैसेज कर पैसे की मांग की, लेकिन ठग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. हाल ही में एक पुलिस अधिकारी की ठगी ने व्हाट्सएप आईडी हैक कर लोगों से पैसे की मांग की थी. वहीं, दस दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा निवासी एक युवक से वाट्सएप पर पांच रुपये ठग लिये गये.

इन शातिर ठगों के निशाने पर पुलिस अधिकारी भी हैं। शातिर ठग इंस्पेक्टर से लेकर थानेदार तक की फेसबुक आईडी हैक कर चुके हैं। करीब एक साल पहले झुंझुनू थाने के ट्रैफिक इंचार्ज की आईडी हैक कर उसने लोगों से रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा झुंझुनूं कोतवाली में कार्यरत एक सिपाही समेत कई पुलिस अधिकारियों की फेसबुक आईडी हैक हो गई है. शातिर ठगों ने ऑनलाइन ठगी का अपना जाल पूरे देश में फैला रखा है। ये शातिर ठग गांवों और खेतों में बैठकर देशभर के लोगों की फेसबुक और व्हाट्सएप आईडी हैक कर साइबर ठगी कर रहे हैं। ये शातिर ठग पहले किसी अधिकारी की फेसबुक और व्हाट्सएप आईडी की प्रोफाइल चेक करते हैं और फिर उसे हैक कर लेते हैं। इसके बाद वे फिर से ठगी करने की कोशिश करने लगते हैं।