Aapka Rajasthan

Jhunjhunu एसडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप, वकीलों ने रैली निकलकर किया प्रदर्शन

 
Jhunjhunu एसडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप, वकीलों ने  रैली निकलकर किया प्रदर्शन
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू कोर्ट में एसडीएम के खिलाफ वकीलों का धरना। झुंझुनू के एसडीएम शैलेश खैरवा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। वकीलों की ओर से एसडीएम की कार्यशैली के खिलाफ न्यायालय परिसर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गयी. इस दौरान वकीलों की ओर से एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की गई। वकीलों का आरोप झुंझुनू एसडीएम खुलेआम कर रहे भ्रष्टाचार, पैसे लेकर गलत तरीके से लिए जा रहे हैं फैसले एसडीएम कार्यालय में बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता उन्होंने कहा कि झुंझुनूं एसडीएम का जल्द तबादला नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। झुंझुनू अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय ओला ने कहा कि झुंझुनू एसडीएम की कार्यशैली ठीक नहीं है, इसकी जानकारी प्रभारी सचिव व कलेक्टर को दी गई, उसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. विरोध में कोर्ट परिसर से रैली निकाली गई। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि झुंझुनूं एसडीएम का जल्द तबादला नहीं किया गया तो न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.

झुंझुनू के एसडीएम शैलेश खेरवा ने कहा कि मैं नियमानुसार सरकारी काम कर रहा हूं। केवल वकीलों को ही अपने काम से परेशानी होती है। वह झूठे आरोप लगा रहे हैं। उसके पास किसी भी मामले के बारे में कोई तथ्य नहीं है। वकील तथ्यों के बिना बात कर रहे हैं। मेरे काम को लेकर आम जनता को कोई तकलीफ नहीं है। मेरे कार्यालय में आम लोगों के काम हो रहे हैं। किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। अगर उनके पास ऐसा कुछ है तो उनके तथ्य पेश करें और बताएं। इस दौरान अध्यक्ष शीशराम सैनी, सचिव अधिवक्ता विजय सिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष विजय ओला, कैलाश कल्याण, अजीज खान, उपाध्यक्ष आदिल खान, भगवान सिंह शेखावत, अब्बास अली भाटी, अभय भाटिया, रवींद्र लांबा, मोहम्मद आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे. फैयाज खान वकील मौजूद रहे।