Aapka Rajasthan

Jhunjhunu 26 सितंबर से शुरू होगी रामलीला, तैयारियाँ शुरू

 
Jhunjhunu 26 सितंबर से शुरू होगी रामलीला, तैयारियाँ शुरू 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू विश्व प्रसिद्ध चिड़ावा की रामलीला 26 सितंबर से शुरू होगी। इस संबंध में अध्यक्ष प्रमोद अर्दावतिया की अध्यक्षता में श्री रामलीला परिषद की बैठक हुई। इस दौरान 26 सितंबर को पहले नवरात्रि के दिन से रामलीला शुरू करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में निर्देशक महेश कुमार शर्मा धन्ना को कलाकार चयन एवं पूर्वाभ्यास के लिए अधिकृत किया गया। रिहर्सल की शुरुआत गणेश वंदना से भी हुई। निर्देशक शर्मा ने बताया कि रामलीला के पहले दिन गणेश पूजा के बाद नारद मोह की लीला रावण के जन्म का मंचन किया जाएगा. रामलीला का मंचन विवेकानंद चौक के समीप स्थित डालमियों के नोहरा में साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग पर होगा. इस दौरान परिषद के संरक्षक बैजनाथ मोदी, मोतीलाल शर्मा, किशोर कुमार, बालकृष्ण चौरसिया, मदन लाल जांगिड़, सचिव सुशील पदमपुरिया, कोषाध्यक्ष सुरेश डालमिया, रवि भारतीय, संजय दधीच, प्रियदर्शन जोशी, रोहिताश्व महला, राजेश शर्मा रामजी, सांवर हैं. मल गहलोत, महेंद्र भारतीय, एडवोकेट लोकेश शर्मा समेत कई कलाकार मौजूद रहे।