Jhunjhunu में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दानपेटी से नगदी व छत्र लेकर हुए फरार
Nov 25, 2022, 08:17 IST

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओड़ा बाड़ा गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने महाकाली मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी और चांदी का छत्र उड़ा ले गए. घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई। जब श्रद्धालु पूजा करने गए। बदमाशों ने मंदिर की पेटी को बाहर निकालकर तोड़ दिया, रकम निकाल ली और खाली पेटी को फेंक दिया। सूचना पर कनबा चौकी से शिशुपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं, घटना के बाद कुछ दूरी पर मंदिर की टूटी हुई दानपेटी भी मिली। पिछले कई महीनों से दानपेटी नहीं खोली गई है, इसमें करीब एक लाख रुपये का दान होने का अनुमान है.