Jhunjhunu में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में प्रिंसिपल को किया अगवा, पुलिस ने पीछा कर 3 को दबोचा
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू जिले के तीन थानों की पुलिस ने महज दो घंटे में अपहृत सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को छुड़ाकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के वारिसपुरा निवासी विनोद कुमार पुत्र रामनिवास जाट, खिचड़ों का बास हॉल सैनिक नगर झुंझुनू निवासी संजय गांधी पुत्र जयसिंह जाट और मुकुंदगढ़ थानांतर्गत संगसी निवासी रजत पुत्र सत्यपाल जाट को गिरफ्तार किया है. पुलिस स्टेशन SDR। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने बगड़ थाना क्षेत्र के खाजपुर रोड स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया था. बदमाश प्राचार्य को कार में बिठाकर ले गए थे। इस दौरान वह प्राचार्य से मारपीट भी करता रहा।
पीड़ित प्रधानाध्यापक विकास भालोठिया बगड़ थाने के काली पहाड़ी गांव का रहने वाला है. शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयपहाड़ी में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। झुंझुनूं में मंगलवार की सुबह डायट से परीक्षा का प्रश्न पत्र लेकर स्कूल के लिए निकला था. समसपुर गांव से निकलने के क्रम में बदमाशों ने प्रधानाध्यापक का अपहरण कर लिया था. बदमाश बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो कार में आए थे। उन्होंने अपनी ही गाड़ी प्राचार्य की गाड़ी के आगे खड़ी कर दी और मारपीट कर ले गए। उसके बाद कार इधर-उधर घूमती रही, उसके बाद खाजपुर होते हुए प्रतापपुरा आई और यहां मंड्रेला की ओर चली गई। पुलिस को अपहरण की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। आसपास के तीन थानों के एसएचओ को सूचना दी गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश स्कॉर्पियो में सवार है। पुलिस ने अपने सूत्रों से बताया। पुलिस को पता चला कि गाड़ी प्रतापपुरा की तरफ से मंड्रेला के लिए निकली थी। बगड़ व सदर पुलिस आरोपितों का पीछा करती रही। कुछ ग्रामीणों की मदद ली। पुलिस
वह आरोपी के पीछे गई। सदर थाना झुंझुनू, बगड़ व मंडरेला थाने की पुलिस बदमाशों का पीछा करती रही। बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग थानों में नाकाबंदी भी की गई। करीब दो घंटे तक पुलिस बदमाशों का पीछा करती रही। आखिर में मंडरेला थाने के नलवा गांव में घेराबंदी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक ने महिला से छेड़खानी की थी, महिला के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे थे. महिला ने इसकी शिकायत बदमाशों में से एक युवक से की थी जो महिला की पहचान बताई जा रही है. उसके बाद बदमाशों ने प्रिंसिपल को सबक सिखाने के लिए अपहरण और मारपीट की साजिश रची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं, विनोद कुमार के खिलाफ कोतवाली व सदर थाना झुंझुनू, सीकर, नवलगढ़ में विभिन्न मामले दर्ज हैं. वहीं, संजय गांधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। रजत के खिलाफ मालवीय नगर, जयपुर, नवलगढ़ समेत विभिन्न थानों में मामला दर्ज है।