Jhunjhunu टोल टैक्स हटाने की मांग को लेकर 20 दिन से भूख हड़ताल जारी
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चिरावा-नारनौल मार्ग पर दो टोल टैक्स हटाने की मांग को लेकर लाल चौक पर चल रहे धरने का यह 20वां दिन है. धरने की अध्यक्षता कामरेड महावीर यादव कलगांव ने की। कर्म वीर चाहर धीरे-धीरे अनशन पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि वे अपनी मांग पूरी करने के बाद ही जीवित रहेंगे। 29 मई को किसानों की ओर से लाल चौक स्टैंड पर आम सभा को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. किसान सभा प्रखंड अध्यक्ष बजरंग बराला ने बताया कि 30 मई को होने वाली बैठक को लेकर किसानों व ग्रामीणों से जनसंपर्क किया गया. संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी समूहों में जनसंपर्क में लगे हुए हैं. कॉम. बजरंग लाल बराला, मनरूप, विजेंद्र शास्त्री, संत कुमार, सुरेश कुमार, जय सिंह हलवाई, शेर सिंह, कॉम. राजेंद्र सिंह चाहर, सतपाल चौधरी, राजेश कुमार आदि। आज के धरने में शामिल हुए।
