Aapka Rajasthan

Jhunjhunu में डेंगू का प्रकोप, चिकित्सा विभाग अलर्ट टीम ने घर-घर जाकर किया सर्वे

 
Jhunjhunu में डेंगू का प्रकोप, चिकित्सा विभाग अलर्ट टीम ने घर-घर जाकर किया सर्वे
झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं चिड़ावा में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. बीसीएमओ डॉ अनिल लांबा के नेतृत्व में सुल्ताना में चिकित्सा विभाग की टीम ने सर्वे किया। टीम ने घर-घर सर्वे कर घरों में लोगों के स्वास्थ्य की बारीकी से जांच की। जिसमें बुखार से पीड़ित दो मरीज मिले हैं। उनका ब्लड टेस्ट किया गया और दवा दी गई। चिड़ावा रोड, चानना रोड, बाइपास, बस स्टैंड, मेन मार्केट, हाथीराम चौक, सरकारी स्कूल मार्ग, किठाना मार्ग सहित शहर के सभी इलाकों में फॉगिंग भी की गई. लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। सुल्ताना सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योति, बीपीएम बबीता, परवेज, संदीप पायल ने सहयोग किया। नालों, तालाबों व जल भराव स्थलों पर बीटीआई का छिड़काव व एमएलओ लगाकर लार्वा रोधी गतिविधियां की गईं।