Aapka Rajasthan

Jhunjhunu स्पा सेंटर से मणिपुर-उत्तराखंड की 7 लड़कियां गिरफ्तार, संचालक फरार

 
Jhunjhunu स्पा सेंटर से मणिपुर-उत्तराखंड की 7 लड़कियां गिरफ्तार, संचालक फरार

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। स्पा सेंटर पर दबिश देकर 7 युवतियां व एक युवक को पकड़ा। पुलिस सभी को अपने साथ कोतवाली ले गई। युवतियां उत्तराखंड व मणिपुर की रहने वाली हैं। कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि बगड़ रोड स्थित मॉडर्न स्पा सेंटर पर अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद रविवार देर रात सीटी वीरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्पा सेंटर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान सात युवतियां मिली। सभी युवतियां दूसरे राज्य की रहने वाली हैं। जबकि एक व्यक्ति खाना बनाने वाला मिला। सातों युवतियों व खाना बनाने वाले व्यक्ति को पुलिस कोतवाली ले आई।

झुंझुनूं पुलिस की स्पा सेंटर पर कार्रवाई - Dainik Bhaskar

जहां पर युवतियों से पूछताछ कर 151 में पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि यह स्पा सेंटर करीब दो साल से अशोक नाम का कोई व्यक्ति चला रहा है। हालांकि वह मौके पर नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से डीवीआर को जब्त किया है। कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि डीवीआर की जांच की जा रही है। अनैतिक गतिविधि मिलने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।