प्राइवेट हॉस्पिटल में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो में देखें लेटेस्ट अपडेट
झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, रंगदारी को लेकर झुंझुनूं के सुलताना कस्बे के निजी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रविन्द्र ने बताया कि इस मामले में सुलताना निवासी यादराम (30) पुत्र धर्मपाल, दीपक भड़िया (21) पुत्र कुलदीप सिंह, अनुराग उर्फ अन्नीया (19) पुत्र नरेन्द्र टेलर तथा किठाना के अनिल उर्फ गोरिया (30) पुत्र रघुवीर को पकड़ा है।
आरोपियों ने 15 जनवरी को देर रात रंगदारी के लिए कस्बे में स्थिति हरनारायण अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया था। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी और डंडों से अस्पताल के कांच फोड़ दिए थे। कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की थी।
पुलिस के सामने भी आरोपी उत्पात मचाते रहे। लगातार गाड़ी को अस्पताल के सामने दौड़ाते रहे और लोगों को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद खुद ही थाने पहुंच गए और यहां खड़ी एक कार को टक्कर मारी। वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए। घटना के बाद सुलताना थाने पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था और पूरे इलाके की नाकाबंदी करवाई गई।
इस संबंध में अस्पताल के संचालक नगेश कुमार आरोपियों की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।