Aapka Rajasthan

Jhunjhunu राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट प्रमाण पत्र शिविर में 14 स्काउट्स गाइड ले रहे प्रशिक्षण

 
Jhunjhunu राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट प्रमाण पत्र शिविर में 14 स्काउट्स गाइड ले रहे प्रशिक्षण

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण केंद्र माउंट में राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्काउट के सीओ महेश कालावत ने बताया कि शिविर में स्काउट्स ने हाइक विषय के तहत माउंट आबू के विभिन्न ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर इतिहास के बारे में जानकारी ली।

इस शिविर में झुंझुनूं जिले कि राउमा विद्यालय ढाका मंडी, एमआरएस प्रणामी स्कूल चिड़ावा, पीरामल स्कूल बगड़ के 14 स्काउट्स सहित प्रदेश भर के 295 स्काउट्स राष्ट्रपति अवार्ड का प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर संचालक व बीकानेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला ने बताया कि पाठ्यक्रम के तहत स्काउट्स ने माउंट आबू के अर्बुदा देवी, देलवाड़ा जैन मंदिर, अचलगढ़, गुरु शिखर आदि ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का अवलोकन कर हाइक रिपोर्ट तैयार की। इसमें स्काउट्स को बीपी सिक्स, अनुमान लगाना, विभिन्न दक्षता पदक, लॉग बुक की जानकारी, एंबुलेंस मैन बैच, आपदा प्रबंधन बैच व सामुदायिक सेवा कार्य जैसे विषयों का प्रशिक्षण राज्य के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। शिविर के अंतिम दिन सर्व धर्म प्रार्थना सभा होगी। शिविर में लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत, लीडर ट्रेनर अनिल कुमार शर्मा, सीओ एवं लीडर ट्रेनर महिपाल सिंह तंवर, देवेंद्र प्रसाद मीणा व सुभाष पारीक स्काउट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं।