Jhunjhunu जेब में रखा पटाखा सामान फटा, 13 साल के मासूम की मौत
21 दिन बाद बहन की शादी, तीन बहनों का इकलौता भाई
हिमांशु तीन बहनों के बीच इकलौता भाई और सबसे छोटा है। पिता मुकेश कुमार मजदूरी करते है। 21 दिन बाद उसकी सबसे बड़ी बहन अनुराधा की शादी है। जिसकी तैयारियों के लिए पूरा परिवार लगा हुआ है। घटना के वक्त भी उसकी मां और बहन पिलानी खरीददारी करने गई थी। जबकि घर में उसकी बहन आचूकी थी।
ज्यूस के लिए ले गया था पैसे, खरीद लाया गंधक-पोटास
हिमांशु की मां रेखा ने बताया कि हिमांशु ने उससे 100 रुपए लिए थे। उसने कहा था कि वह ज्यूस पीकर आएगा और चॉकलेट लेकर आएगा। पैसे देने के बाद उसकी मां और बहन पिलानी चले गए। पीछे से हिमांशु 50 रुपए का पोटास और 50 रुपए का गंधक लेकर घर आया। घर लाकर उसने पोटास और गंधक को मिक्सी में पीसा तो उसकी बहन आचुकी ने टोका और डांटा भी। लेकन हिमांशु नहीं माना। इसके बाद वह पोटास और गंधक को पीसकर एक कांच की बोतल में डाला। अपने चाचा की तरफ चला गया। वहीं पर यह हादसा हो गया।