Aapka Rajasthan

Jhalawar खानपुर और दहीखेड़ा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

 
Jhalawar खानपुर और दहीखेड़ा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ दहीखेड़ा कस्बे में मध्य से गुजर रहे देवली-अरनिया स्टेट हाइवे पर बस स्टैण्ट पर सड़क की जद में आ रहे अतिक्रमियों को प्रशासन ने नोटिस दिया, इसके बाद भी कब्जे नहीं हटाए तो सोमवार को दुकानों के पक्के व अस्थाई निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया। कानूनगो गोपेश मानस ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर रखा था। पूर्व में हाईकोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नोटिस दिया था। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से 5 पक्की दुकानें व एक अस्थाई टीन सेंड को ध्वस्त किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर चेतिवाल, तहसीलदार जतिन कुमार दिनकर और पुलिस प्रशासन मौजूदगी रही।

कस्बे में बाजारों में दुकानों के बाहर जमे वाहनों व दुकानदारों के सामान को लेकर सोमवार दोपहर में प्रशासन ने नाले-नालियों पर जमे अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई में एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल, तहसीलदार जतिन कुमार दिनकर व थानाधिकारी रामकिशन गोदारा मय जाप्ता पहुंचे और चांदखेड़ी रोड, गुदरी चौराहा, अटरू रोड, झालावाड़ रोड से अतिक्रमण हटाया। इससे दुकानदारों में खलबली मच गई, वे दुकानों के बाहर जमे सामान समेटते रहे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजाराम बागरी व कानूनगो संपतराज नागर सहित पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। कब्जे हटाने के बाद नालियां गंदगी से अटी नजर आई। एसडीएम चेतीवाल में नालियां व रूपली नदी में लगे गंदगी के ढेर की सफाई करवाने के निर्देश दिए।