Jhalawar स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलकर गिरी महिला, गंभीर घायल
इसके अलावा पनवाड़ निवासी रामकल्याण शर्मा, भैरूपुरा निवासी सीमा बाई पत्नी रामभरोस सहित 8 दिन में 15 लोग घायल हो चुके हैं। जिनमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल होने के कारण कोटा अस्पताल में भर्ती हैं. ^यह सड़क पीपीपी प्रोजेक्ट के तहत आती है। समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। - अजीत सिंह गुर्जर, एईएन पीडब्ल्यूडी इन दोनों अवैध स्पीड ब्रेकरों के कारण कई वाहन चालक घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इसे नहीं हटाया जा रहा है. इनमें न तो रंग-रोगन किया जा रहा है और न ही कोई संकेतक लगाए गए हैं। स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगने से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। सीएलजी व ग्राम सुरक्षा समिति की बैठकों में कई बार समस्या को प्रमुखता से उठाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सड़क हादसे में बाइक सवार व राहगीर की मौत, एक गंभीर
सदरथाना क्षेत्र के जूनापानी से मंगलवार देर को सुकेत जाते समय राहगीर के टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दो जने भी गिरने से गंभीर घायल हो गए। घटना का पता चलने पर तीनों घायलों को जिला एसआरजी अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल चौकी पुलिस की ओर से दी जानकारी के अनुसार मप्र भानपुरा कतरा निवासी विनोद(30) पुत्र बिहारीलाल बंजारा अपने भांजे अनिल (19 ) पुत्र बंशीलाल बंजारा के साथ अपनी बिहिन जूनापानी सदरथाना झालावाड़ निवासी बतूलबाई के यहां से खाना खाकर अपनी दूसरी बहिन के घर तीन टापरी सुकेत जा रहे थे, इसी बीच नेशनल हाइवे-52 पर सामने से आ रहे राहगीर रतनलाल (55) पुत्र बजरंगलाल लाल बैरवा को टक्कर लग गई। वे भी बाइक समेत गिरकर गंभीर घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला एसआरजी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान बाइक सवार विनोद और राहगीर रतनलाल की मौत हो गई। जबकि अनिल का इलाज जारी है। अस्पताल चौकी पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह सुकेत पुलिस के आने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।