साइबर ठगी में इंदौर से महिला गिरफ्तार, म्यूचुअल अकाउंट के जरिए लगाया लाखों रूपए का चूना

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क - झालावाड़ में साइबर पुलिस को ऑनलाइन ठगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इंदौर निवासी चांदनी यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना म्यूचुअल अकाउंट उपलब्ध कराकर ठगी में मदद की थी। पीड़ित दीपक पाटोदी को 26 फरवरी को व्हाट्सएप पर कैनरा बैंक के नाम से एपीके फाइल मिली थी। जैसे ही उन्होंने फाइल डाउनलोड की, उनका मोबाइल हैक हो गया।
इसके बाद उनके फोन पर आने वाले ओटीपी और मैसेज किसी अनजान नंबर पर जाने लगे। करीब एक घंटे बाद पीड़ित को पता चला कि उनके कैनरा बैंक खाते से 49,500 रुपए और इंडसइंड बैंक खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 50,000 और 67,000 रुपए कट गए हैं। कुल मिलाकर 1 लाख 67 हजार रुपए की ठगी हुई। थानाधिकारी बाबूलाल मीना के नेतृत्व में साइबर थाने की टीम ने तकनीकी विश्लेषण किया। जांच में सामने आया कि इंदौर की चांदनी यादव ने अपना म्यूचुअल अकाउंट उपलब्ध कराकर ठगी में मदद की।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को 49,500 रुपए वापस मिल गए हैं। साथ ही आरोपी महिला का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, कैलाश चंद, जगराम नागर, लोकेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल संजू मीना ने सहयोग किया।