Jhalawar 500 से अधिक मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग, 1131 बूथ बनाये जायेंगे

बनाया कंट्रोल रुम
मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिंग के लिए मिनी सचिवालय में पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी बेस कास्टिंग कैमरों से जोड़ा गया है। वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय में भी कैमरे चालू रहेंगे जहां से पूरे वेब कास्टिंग कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी चारों तरफ कैमरे लगाए गए हैं जो गणना पूरी होने तक लगे रहेंगे। इन कैमरों से मतगणना स्थल पर चारों तरफ निगरानी रखी जाएगी। वहीं मतदान के बाद से स्टोर रुम की कड़ी सुरक्षा रहेगी। पहले यह स्थिति- पहले मतदान से एक दिन पहले ही वेब कास्टिंग के लिए मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए जाते थे लेकिन अब चुनाव आयोग पांच दिन पहले ही कैमरे लगाएगा। कैमरों की संख्या अधिक होने के कारण एक दिन में लगाना संभव नहीं है। इसलिए पहले ही लगाना शुरू कर दिया जाता है
23 और 24 को होगी मॉक ड्रिल
वेब कास्टिंग से अधिकारी ऑफिस में बैठकर मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिंग करेंगे। 21 तारीख तक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद 23 और 24 को मॉकड्रिल होगा और 25 नवंबर को मतदान होगा। कैमरे लगाने का कार्य सोमवार से शुरु कर दिया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से जिले में करीब 100 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑर्ब्जवर लगाए गए है। जो तरह से मतदान से पूर्व व बाद तक पूरी निगरानी रखेंगे।वहीं हर मतदान केन्द्र पर स्थानीय पुलिस जाप्ता व कुछ क्रिटीकल केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल भी तैनात रहेगा।