Aapka Rajasthan

Jhalawar 500 से अधिक मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग, 1131 बूथ बनाये जायेंगे

 
Jhalawar 500 से अधिक मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग, 1131 बूथ बनाये जायेंगे
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  निर्वाचन विभाग विधानसभा चुनाव में वेब कास्टिंग से मतदान पर नजर रखेगा। जिले की चारों विधानसभा के 1131 में से करीब 500 से अधिक केंद्रों पर वेब कास्टिंग का इंतजाम किया गया है। करीब 10 से 15 प्रतिशत कैमरे स्टॉक में रहेंगे। इस तरह इस बार करीब 568 कैमरे का इंतजाम किया गया है। वेब कास्टिंग में मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं। इन कैमरों को इंटरनेट से केंद्र से जोड़ दिया जाता है। वेब कास्टिंग के जरिए मतदान केंद्र के अंदर की गतिविधियों को कंट्रोल रूम से देखा जाता है। जिला कलक्टर, एसपी व रिटर्निंग अधिकारी मतदान की प्रक्रिया पर कार्यालय से ही नजर रखेंगे, कहीं कोई गड़बड़ी होते ही प्रशासन अलर्ट हो जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 300 से अधिक केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इसमें संवेदनशील केंद्र शामिल थे। इस बार सीसीटीवी कैमरों की संख्या मतदान केन्द्र के 50 प्रतिशत तक कर दी गई है।

बनाया कंट्रोल रुम

मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिंग के लिए मिनी सचिवालय में पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी बेस कास्टिंग कैमरों से जोड़ा गया है। वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय में भी कैमरे चालू रहेंगे जहां से पूरे वेब कास्टिंग कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी चारों तरफ कैमरे लगाए गए हैं जो गणना पूरी होने तक लगे रहेंगे। इन कैमरों से मतगणना स्थल पर चारों तरफ निगरानी रखी जाएगी। वहीं मतदान के बाद से स्टोर रुम की कड़ी सुरक्षा रहेगी। पहले यह स्थिति- पहले मतदान से एक दिन पहले ही वेब कास्टिंग के लिए मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए जाते थे लेकिन अब चुनाव आयोग पांच दिन पहले ही कैमरे लगाएगा। कैमरों की संख्या अधिक होने के कारण एक दिन में लगाना संभव नहीं है। इसलिए पहले ही लगाना शुरू कर दिया जाता है

23 और 24 को होगी मॉक ड्रिल

वेब कास्टिंग से अधिकारी ऑफिस में बैठकर मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिंग करेंगे। 21 तारीख तक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद 23 और 24 को मॉकड्रिल होगा और 25 नवंबर को मतदान होगा। कैमरे लगाने का कार्य सोमवार से शुरु कर दिया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से जिले में करीब 100 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑर्ब्जवर लगाए गए है। जो तरह से मतदान से पूर्व व बाद तक पूरी निगरानी रखेंगे।वहीं हर मतदान केन्द्र पर स्थानीय पुलिस जाप्ता व कुछ क्रिटीकल केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल भी तैनात रहेगा।