Jhalawar में लंपी स्किन डिजीज से बचने को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू , पशुपालन विभाग ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,मनोहर थाना क्षेत्र में पशुपालन विभाग की टीम ने प्रदेश में फिर से लुंपी नामक महामारी के प्रकोप के प्रभाव को देखते हुए लुंपी चर्म रोग से बचने के लिए क्षेत्र के गौशालाओं में टीकाकरण का कार्य शुरू किया. वहीं विभाग की टीम ने मवेशियों को इस बीमारी से बचाने के लिए जगह-जगह गौशालाओं का निरीक्षण किया.
दीपक राठी ने बताया कि शुक्रवार को पशुपालन विभाग की टीम ने मनोहर थाने के हरनावदा मार्ग स्थित श्री मुरलीधर गौशाला में मवेशियों को गांठदार चर्म रोग से बचाने के लिए टीकाकरण कराया. इस अभियान के दौरान करीब 650 मवेशियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान पशुपालन विभाग की टीम ने सभी मवेशियों का चेकअप किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष कुमार नागर, पशुधन सहायक मिनेश मीणा, उमेश सुथार, गौशाला अध्यक्ष दीपक राठी, लेखराज सहित अन्य गौशाला समिति सदस्य मौजूद रहे.