Jhalawar सुनेल-पिड़ावा में दो इंच बारिश, पहली बार नाले ओवरफ्लो हुए
झालरापाटन नगर में शनिवार शाम को लंबे इंतजार के बाद तेज बरसात शुरू हुई। सुबह से ही तेज गर्मी और उमस रहने के बाद दोपहर 3 बजे आसमान मे घटाटोप बादल छाने के साथ ही शाम 4 बजे से तेज बरसात शुरू हुई। जिससे नालियों में पानी बह निकला। बरसात के साथ ही हवा चलने से तापमान में गिरावट आने के बाद लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की।
सुनेल कस्बे में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से अचानक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश से कस्बे के पिड़ावा मार्ग, बस स्टैण्ड पर नालियों का पानी सड़क पर आ गया। वही करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद दोपहर बाद तीन बजे वापस बारिश का दौर शुरु हुआ जो समाचार लिखेे जाने तक जारी रहा।
रटलाई कस्बे में शनिवार को दोपहर 3 बजे करीब 10 मिनट तक तेज बारिश हुई । इस तेज बारिश से मौसम में ठंडक आ गई । फसलों को भी इस बारिश से फायदा हुआ।
आवर कस्बे में शनिवार दोपहर 3 से 4 बजे तक तेज वर्षा हुई। ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। पानी सड़कों पर बह निकला।
बकानी कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में शनिवार को करीब आधे घण्टे तक जोरदार बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश के दौरान सप्ताहिक हाट में आए लोगों ने इधर उधर दुकानों में छिप कर बचाव किया। बारिश के बाद साप्ताहिक हाट में कीचड़ फैल गया।
पिड़ावा नगर में शनिवार को दिन भर की गर्मी और उमस के बाद दोपहर में डेढ़ बजे बाद मौसम में परिवर्तन हुआ और दोपहर 1.50 बजे से तेज रबारिश शुरू हुई जो दो बजकर 20 मिनट तक जारी रही। इसके बाद भी साढ़े तीन बजे तक रिमझिम बारिश जारी रही। तेज बारिश से नाले नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह निकला।
मनोहरथाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद करीब एक घंटा झमाझम बारिश हुई। बाजारों में सड़कों पर पानी बह निकला। नालियों की गंदगी बह गई। सब्जी बाजार में अफरा तफरी मच गई। जमीन पर बैठ कर सब्जी बेचने वाले कुछ लोगों की सब्जी बह गई। कुछ ने तुरंत उठा कर सुरक्षित स्थान पर रखी। तेज बारिश के दौरान आवागमन् ठप्प हो गया था। इससे पहले सुबह से दोपहर तक तेज उमस से लोग परेशान रहे।
