Aapka Rajasthan

Jhalawar नेशनल हाईवे-52 पर ट्रक और कंटेनर में भिड़ंत, लगा जाम

 
Jhalawar नेशनल हाईवे-52 पर ट्रक और कंटेनर में भिड़ंत, लगा जाम

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-52 पर दरा कस्बे के पास सोमवार सुबह एक ट्रक और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से कोटा भेजा गया। इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। इसके चलते करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इस पर पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करवाया। पुलिस के अनुसार ट्रक सुबह 8 बजे झालावाड़ से मुकंदरा अभ्यारण्य क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-52 की ओर जा रहा था। दरा से मोड़ पर ओवरटेक करते समय ट्रक सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया। हादसे में ट्रक अभ्यारण्य क्षेत्र की सुरक्षा दीवार से टकरा गया और कंटेनर सड़क के बीचोंबीच रुक गया। इससे ट्रक चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंच गए।

हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और एंबुलेंस से कोटा अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस पर मोड़क पुलिस ने झालावाड़ की ओर से आने वाले वाहनों को कमालपुरा गांव में ही रोक दिया। वहीं कोटा की ओर से आने वाले वाहनों को दरा से पहले फोरलेन पर ही रोक दिया गया। बाद में पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कंटेनर और ट्रक को सड़क से हटवाया और सुबह 10 बजे यातायात बहाल कराया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लगने से यातायात सुचारू होने में समय लगा।