Aapka Rajasthan

अँधेरे में खोया राजस्थान का ये शहर! करोड़ों रूपए की देनदारी के चलते बिजली विभाग ने काटे रोड लाइट और दफ्तरों के कनेक्शन

 
अँधेरे में खोया राजस्थान का ये शहर! करोड़ों रूपए की देनदारी के चलते बिजली विभाग ने काटे रोड लाइट और दफ्तरों के कनेक्शन 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क -  जिले के सरकारी विभागों पर 2932 बिजली कनेक्शनों का कुल बकाया बढ़कर 38.16 करोड़ रुपए हो गया है, लेकिन सरकारी विभाग बिजली बिल जमा कराने में आनाकानी कर रहे हैं। इसे देखते हुए अब जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पहले दिन शुक्रवार को जयपुर डिस्कॉम ने शहर में 18 बिजली कनेक्शन काटे हैं। इनमें से चार कनेक्शन वन विभाग के हैं। वन विभाग कार्यालय, झीर नर्सरी व अन्य के कनेक्शन काटे गए हैं। इसी तरह वन विभाग के पास स्थित संरक्षण गृह के भी कनेक्शन काटे गए हैं।

यहां भी 40 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। मोतीकुआं स्कूल व धनवाड़ी के एक स्कूल का भी कनेक्शन काटा गया है। शहर की रोड लाइटों का 3 करोड़ 12 लाख रुपए बकाया है। इसके चलते रोड लाइटों के कनेक्शन भी कटने शुरू हो गए हैं। बिल जमा नहीं कराने पर शहर की सड़कों पर अंधेरा पसर सकता है। सरकारी विभागों में भी सबसे ज्यादा बकायादार नगरीय निकाय हैं। इन पांच नगरीय निकायों पर सबसे ज्यादा बकाया है। झालावाड़ नगर परिषद में 81 बिजली कनेक्शन हैं, जिन पर 1315.80 लाख रुपए बकाया हैं।

इसी तरह अकलेरा नगरपालिका के 13 कनेक्शनों पर 856.66 लाख रुपए, भवानीमंडी नगरपालिका के 34 कनेक्शनों पर 390.04 लाख रुपए, पिड़ावा नगरपालिका के 1 कनेक्शन पर 233.78 लाख रुपए, झालरापाटन नगरपालिका के 27 कनेक्शनों पर 88.69 लाख रुपए बकाया हैं। मिनी सचिवालय भी बकायेदारों के मामले में पीछे नहीं है। प्रशासन के 98 कनेक्शनों पर 111.34 लाख रुपए बकाया हैं। रेलवे के 8 कनेक्शनों पर 1.95 लाख रुपए, 148 कनेक्शनों पर 39.47 लाख रुपए बकाया हैं। पुलिस थानों के 43 कनेक्शनों पर 8.78 लाख रुपए तथा पुलिसकर्मियों के आवासों के 50 कनेक्शनों पर 50 लाख रुपए बकाया हैं। पीएचईडी के 192 कनेक्शनों पर 180.79 लाख रुपए और पीएचईडी परियोजना के 33 कनेक्शनों पर 161.97 लाख रुपए बकाया हैं। जीएसएस के बिजली बिल भी नहीं हो रहे जमा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भी बिजली बिल जमा नहीं कराने में पीछे नहीं है। इसके जीएसएस के 161 कनेक्शनों पर 19.57 लाख रुपए बकाया हैं, लेकिन यह पैसा भी जमा नहीं हो रहा।

^सरकारी विभागों पर बिजली बिल बकाया हैं। शुक्रवार को 18 कनेक्शन काटे गए। रोड लाइट का पैसा भी जमा नहीं हुआ तो ये कनेक्शन काटे जाएंगे। अभी दो जगह रोड लाइट के कनेक्शन काटे गए हैं। - अभिषेक सिंह, एईएन, जयपुर डिस्कॉम^बिजली बिलों की जांच कराई जा रही है। बकाया बिल जमा करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।