Aapka Rajasthan

महज 7 घंटे की झमाझम बारिश ने भर दिया राजस्थान का ये बड़ा बांध! जलस्तर बढ़ने पर खोलने पड़े तीन गेट, वीडियो में देखे खूबसूरत नजारा

 
महज 7 घंटे की झमाझम बारिश ने भर दिया राजस्थान का ये बड़ा बांध! जलस्तर बढ़ने पर खोलने पड़े तीन गेट, वीडियो में देखे खूबसूरत नजारा

भीमसागर कस्बे में उजाड़ नदी पर स्थित भीमसागर बांध के गेट जुलाई के प्रथम सप्ताह में पहली बार खोले गए हैं। मंगलवार रात क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण भीमसागर बांध करीब 7 घंटे में लबालब भर गया। इसे देखते हुए बुधवार सुबह 6 बजे भीमसागर बांध के गेट खोलकर अतिरिक्त जल निकासी शुरू की गई।


मंगलवार रात जिले में हुई भारी बारिश के बाद बांध में पानी की आवक देखने लोग उमड़ पड़े। बांध एक्सईएन पंकज सिंह ने बताया कि बांध का जलस्तर 1002 से ऊपर जाने के बाद बांध के तीन गेट 15 फीट खोलकर करीब 9270 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया। दोपहर में बांध की आवक धीमी हुई तो देर शाम तक 1 गेट 3 फीट खोलकर 1900 क्यूसेक पानी की निकासी जारी रही। मंगलवार रात 11 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक बांध स्थल पर 205 मिमी (करीब 8 इंच) बारिश दर्ज की गई।

बांध का एक गेट खोला गया
रीछवा. कस्बे सहित क्षेत्र में रात्रि को हुई तेज बारिश के चलते कालीसिंध बांध में पानी की आवक हुई। तेज बारिश के चलते पानी की आवक होने पर बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रि को क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद कालीसिंध बांध का एक गेट करीब एक मीटर खोलकर 120.2 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।