Aapka Rajasthan

Jhalawar कासट की पुण्य तिथि पर समाजसेवियों का सम्मान और शिवर में आंखों की जांच

 
Jhalawar कासट की पुण्य तिथि पर समाजसेवियों का सम्मान और शिवर में आंखों की जांच
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ माहेश्वरी समाज के स्व. पुरुषोत्तमदास कासट की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। एसपी ऋचा तोमर, डीएफओ वी. चेतन कुमार व ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मीना कुमारी दीदी के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। स्व. कासट की पत्नी कृष्णकांता कासट, पुत्र वधू डॉ. अलका कासट, ऋतु कासट, पुत्र हेमंत कासट व बसंत कासट ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवा के प्रति समर्पित रहने वाले रामबाबू शर्मा, ब्रह्माकुमारी जिला संचालिका मीना कुमारी दीदी, मन्नालाल मीणा, डॉ. श्रीराम चंदवाल, दुर्गाशंकर शर्मा, व ललित पहाड़िया को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी तोमर ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रकाश स्तंभ का कार्य करते हैं। अध्यक्षता करते हुए डीएफओ वी चेतन कुमार ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में कासट परिवार जो कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर नेत्र जांच शिविर में 136 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा 48 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन कर उन्हें आनंदपुर भेजा गया। वैदिक ज्योतिष हेमंत कासट ने कहा कि हमें अपने जीवन के समस्त श्रेष्ठ कार्यों की प्रेरणा अपने पिता की परवरिश से मिली है। है। यह रहे मौजूद : पूर्व विधायक अनिल जैन, सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के मनोज शर्मा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष मयंक माहेश्वरी, मुकेश मंत्री, सूर्यप्रकाश, विजय मुंदड़ा, ओम प्रकाश काबरा, बृजेंद्र मालपानी, मुकेश शारदा, विकास कासट, महेश झंवर, संदीप काग्या, देवनारायण माहेश्वरी, लायंस क्लब से प्रीति बोहरा, खेराज कासवानी, प्रवीण भाटिया, दिनेश बोहरा, दिनेश पोरवाल, हरीश अग्रवाल, सुरेंद्र कोठारी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, सोनी समाज जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष राधेश्याम पंकज, डॉ. पी झंवर व डॉ. अशोक कंवर शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

आरओ और एआरओ का ऑनलाइन मूल्यांकन कराया

झालावाड़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार को जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों का मिनी सचिवालय के सभागार में ऑनलाइन मूल्यांकन करवाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव ने निरीक्षण किया।