Aapka Rajasthan

Jhalawar चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी में ऋषभ जयंती महोत्सव आज से शुरू

 
Jhalawar चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी में ऋषभ जयंती महोत्सव आज से शुरू 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी खानपुर में भगवान आदिनाथ जयंती व रथयात्रा दो दिवसीय महोत्सव मंगलवार से भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर तीर्थ कमेटी ने तैयारियां शुरू कर ली है। तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष हुकम जैन काका व महामंत्री नरेश जैन वैद ने बताया कि मूल नायक भगवान आदिनाथ जयंती पर जन्म जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत 2 अप्रेल सुबह 8 बजे भगवान का अभिषेक व शांतिधारा, 9 बजे ध्वजारोहण एवं विधान, सुबह 11 बजे साधारण सभा व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। रात 8 बजे दिगम्बर जैन महिला महासमिति खानपुर द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन पर नाट्य मंचन व अतिशयकारी आदिनाथ पाडाखोह से चांदखेड़ी आधारित सांस्कृतिक कार्य₹म की प्रस्तुति दी जाएगी। 3 अप्रेल को सुबह 7.30 बजे भगवान आदिनाथ के कलशाभिषेक एवं शांतिधारा, 9 बजे से विशाल रथयात्रा प्रारंभ होकर बारां रोड़ स्थित महावीर पार्क में पहुंचेगी। यहां कलशों में प्रासुक जल भरकर रथयात्रा वापस चांदखेड़ी पहुंचेगी। बाद में विद्यासागर प्रवचन हॉल में अभिषेक व शांतिधारा के साथ महोत्सव का समापन होगा।

महामंत्री नरेश जैन ने बताया कि महोत्सव के लिए प्रबन्ध कार्यकारिणी के लोग जुटे हैं। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों ने मेले के पोस्टर का विमोचन किया। अध्यक्ष हुकम जैन काका ने बताया कि कमेटी द्वारा चांदखेड़ी में यात्रियों की सुविधाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर क्षेत्र पर आधुनिक व बेहतरीन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर बेहतरीन आधुनिक टॉयलेट बनाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सर्वसुविधायुक्त वातानुकूलित वेटिंग रूम बनाया गया है। साथ ही यहां पर गौशाला संचालित है जिसमें 50 गीर गायें है।

उन्होंने बताया कि चांदखेड़ी मंदिर परिसर में ही सीबीएसई स्कूल भी संचालित है, जिसमें कमेटी के प्रयासों से अब तक तीन गुना छात्रों की वृद्धि हो चुकी है। अब कमेटी ने स्कूल की एक और नई बिल्डिंग के निर्माण का बीड़ा उठाया है, जिसका शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यासागर हॉल को आधुनिक साउंडप्रुफ एवं वातानुकूलित बनाया है। 100 कमरों का लक्जरी अतिथिगृह बनाया जा रहा है। जहां यात्रियों को फाइव स्टार जैसी सुविधाएं मिलेगी। अध्यक्ष हुकम जैन काका ने बताया कि हमारी कमेटी द्वारा चांदखेड़ी मंदिर की व्यवस्था संभालने के साथ ही पहला बजट सवा से डेढ़ करोड़ रुपए था, पिछली बार 11 करोड़ व इस वर्ष कमेटी ने 15 करोड़ का बजट तय किया है। साथ ही मंदिर में देशभर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की जा रही है।