Jhalawar में राजस्थान मिशन 2030 को लेकर भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की वार्ता, पुलिस लाइन में बैरक का एसपी ने किया उद्घाटन

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 की प्रशासनिक प्राथमिकताओं के तहत जनभागीदारी एवं सीआरएस के माध्यम से पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना के तहत पुलिस लाइन में महिला बैरक का नवीनीकरण किया गया।
जिसका शुभारंभ बुधवार को रक्षाबंधन पर्व पर एसपी ऋचा तोमर ने किया। यह बैरक महिला पुलिसकर्मियों के रहने के लिए होगी। इसके बाद एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी राय जानी. राजस्थान मिशन 2030 अभियान के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर आमजन से सुझाव लेने को कहा गया।
इस मौके पर एएसपी चिंरजीलाल मीना, सीआईयूसीएडब्ल्यू एएसपी रामकल्याण मीना, साइबर क्राइम डीएसपी ओमप्रकाश चांदोलिया, झालावाड़, झालरापाटन, सदर झालावाड़, मंडावर थानाप्रभारी सहित पुलिस लाइन के सभी पुलिस अधिकारी व महिला कर्मचारी मौजूद रहे।