Jhalawar प्रदेश में 14 लाख से ज्यादा REET अभ्यर्थी, अब दो दिन होगी परीक्षा
Jan 31, 2025, 13:17 IST
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ रीट-2024 का आयोजन एक दिन के स्थान पर अब दो दिन 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में किया जाएगा। इस बार सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों में भी सेंटर बनाए जाएंगे। परीक्षार्थियों की संया 14 लाख से अधिक होने पर सरकार ने यह फैसला लिया है।झालावाड़ जिले में कुल 49 केन्द्रों पर इसका आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले में करीब 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। दोनों दिन होने वाली परीक्षाओं का समय भी एक तरह से निर्धारित कर नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेज दी गई है। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा सेंटर्स की कमी पूरी नहीं हो पाई, इसलिए अब तय किया गया है कि प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जा सकेंगे।इसके लिए सभी 41 जिला कलक्टरों को पत्र भेजा गया है। राज्य सरकार ने इससे पहले प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में सेंटर्स नहीं बनाए जाने का निर्णय किया था। रीट को लेकर सरकार इतनी गंभीर है कि केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक एवं फेस रिकग्नाइजेशन कराने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है।
रीट परीक्षा का समय
27 फरवरी को प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे दोनों लेवल, 27 फरवरी द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे लेवल द्वितीय,28 फरवरी प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12. 30 बजे, लेवल प्रथम।
नहीं रहे कोई गलती
शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में तय किया गया है कि प्रश्न पत्र बॉक्स, प्रश्न पत्र पुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट के कलर भी अलग-अलग होंगे। जिला कोषालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की टाइम स्टेपिंग वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
