Jhalawar में अंगदान जीवनदान महाअभियान के तहत मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,संस्थान की ओर से गुरुवार को जिला महिला एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र झालावाड़ में अंगदान जीवनदान महाअभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह अभियान भारतीय अंगदान दिवस पर शुरू हुआ और 17 अगस्त तक जारी रहा.
अभियान में राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर के निर्देश पर छात्राओं ने मैराथन में भाग लिया। प्रतियोगिता में रेखा मेरठा प्रथम, दीपिका भट्ट द्वितीय एवं शिवानी लोधा तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को डीपीसी जिला औषधि भण्डार डॉ. मुकेश बंसल एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवीर सिंह राजावत ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग अधीक्षक कमलेश कुमार शर्मा, कार्यक्रम सहायक सुरेंद्र जांगिड़ सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। इससे पहले 3 अगस्त को संस्थान में अंगदान जीवनदान महाअभियान के तहत पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता में मैना कुमारी, याचिका जैमिनी व रिंकू कुमारी मीना तथा निबंध प्रतियोगिता में कीर्ति शर्मा, सोनिका शर्मा व अभिलाषा यादव को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों को अंगदान एवं जीवनदान अभियान के प्रति जागरूक किया।