Aapka Rajasthan

Jhalawar अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

 
Jhalawar अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  की गंगधार थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।एसपी ऋचा तोमर ने बताया की त्योहारी सीजन के चलते अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी थानाधिकारियों को निरंतर गश्त और नाकेबंदी करने के निर्देश दे रखे हैं। इसी के तहत जिले की गंगधार थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान जेताखेडी रोड के पास सरकारी गर्ल्स स्कूल खेल मैदान गंगधार से आरोपी युवराजसिंह (19) पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी गणेश गली थाना गंगधार को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 1 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस जब्त किए है।गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया की मुलजिम के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पीसी रिमांड मिलने पर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

1 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar