Jhalawar रात में ढोल बजाकर किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे
जिला मंत्री कालूराम दांगी ने कहा कि अब समय आ गया है किसान का उत्थान होना चाहिए । जिला कार्यालय मंत्री रामलाल दांगी ने आगामी दिनों में भारतीय किसान संघ के कार्यक्रम एवं खेती को घाटे से उबारने के लिए यदि सरकारों ने नीतियां नहीं बनाई तो भारतीय किसान संघ अपने अधिकारों के प्रति लाम बंद होकर सड़कों पर उतरेगा। जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर ने कहां की सरकारी अपनी चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से वादा कर लेती है और देश के अन्नदाता के साथ छलावा करती है जिससे किसानों में रोष व्याप्त होता है। तहसील अध्यक्ष प्रहलाद सिंह सिसौदिया ने कहा कि भारतीय किसान संघ की स्थापना के समय से ही खेती व किसानी के हितों की रक्षा करता आया है।इस मौके पर तहसील मंत्री गोपाल दांगी, तहसील सह मंत्री बालाराम पाटीदार, रामबाबू पाटीदार, दुर्गेश पाटीदार, मुकेश, इंदर सिंह, बने सिंह, दुर्गा सिंह भगवान सिंह, रामगोपाल, देवी लाल, जगदीश, अखिलेश नागर आदि उपस्थित रहे ।नगर के तहसील कार्यालय के सामने सोमवार को किसानों ने भारतीय किसान संघ तहसील पिड़ावा के बैनर तले प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार जगदीश सिंह हाड़ा को सौंपा ।ज्ञापन में मुआवजे से वंचित रहे किसानों के खातों में मुआवजा डलवाने की मांग की।