Jhalawar जो परेशानियों का सामना कर लेता वो हर मंजिल भी पा लेता
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ माय भारत नेहरू युवा केंद्र एवं जिला युवा बोर्ड झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024.25 का आयोजन शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुय आतिथ्य में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय परिसर में किया गया।युवा महोत्सव को सबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने युवाओं से कहा कि जिस प्रकार हमारे देश में महान विभूतियों ने उनकी युवावस्था में ही समाज में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हुए देश के विकास में सहयोग किया है, इसी प्रकार आप सभी युवा किसी भी विधा में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दें। उन्होंने कहा कि सही चीज को स्वीकार करने में परेशानियां आती हैं परन्तु जो उन परेशानियों का सामना कर लेता है वो हर मंजिल को पा लेता है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना कर ही वास्तविक सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस दौरान शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के ओएसडी सतीश गुप्ता ने युवाओं से अपनी शक्ति और परिश्रम को देश के विकास में लगाने की अपील की। साथ ही विजेताओं को बधाई देते हुए आगे होने वाले मंडल स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होकर गौरव प्राप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान समूह लोकनृत्य, एकल नृत्य, समूह लोकगीत, विलुप्त कला, कहानी लेखन, कविता, भाषण, शब्द पांडित्य, चित्रकला, हस्त शिल्प, पेंटिंग, कृषि उत्पाद, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें करीब 148 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला प्रभारी सचिन पाटोदिया एवं प्रधानाचार्य मंडावर रमेश चंद भील ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन पूनम रौतेला, नरेन्द्र दुबे और सत्येंद्र नामा ने किया। इस अवसर पर मुय जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, उपनिदेशक सत्येंद्र पाल शर्मा,डीपीसी समसा सीताराम मीणा ने भी विचार व्यक्त किए।
