Jhalawar अवैध कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग ने चलाया अभियान, 8 टीमें गठित
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल विभाग ने अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है. इसके लिए उपमंडल स्तर पर तीन-तीन अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। टीम ने अब तक 40 अवैध कनेक्शन काटे हैं। एसई अमर सिंह मीना ने बताया कि जिले में अवैध कनेक्शनों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एईएन, जेईएन व एक राजस्व लिपिक की टीम गठित की गई है। जो झालावाड़ शहर सहित ब्लॉक स्तर पर अवैध कनेक्शनों की जांच करती है. इसमें संबंधित उपभोक्ता के कनेक्शन रिकार्ड से मिलान कर अवैध कनेक्शन की पुष्टि की जाती है। इसके बाद अवैध कनेक्शन होने पर उपभोक्ता को मौके पर ही कनेक्शन काटकर दंडित किया जाता है। यदि उपभोक्ता फिर भी कनेक्शन काटने में कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाती है। जिले में 8 टीमों का गठन किया गया है.
अवैध कनेक्शन के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया
झालावाड़ शहर सहित जिले भर में कई स्थानों पर अवैध कनेक्शनों के कारण पानी की अनावश्यक बर्बादी हो रही है। कई लोगों ने अपनी मर्जी से पेयजल लाइन तोड़ दी है और मनमर्जी से कनेक्शन ले लिया है। जिससे लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कई लोग नालियों में खुले पाइप छोड़ देते हैं। ऐसे में गंदगी से अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी होती है। झालावाड़ शहर में ही कई इलाकों में पेयजल लाइनों के अवैध कनेक्शन हैं.