Aapka Rajasthan

Jhalawar एक गांव के लोगों में मारपीट की आशंका से दुकानें बंद, FIR

 
Jhalawar एक गांव के लोगों में मारपीट की आशंका से दुकानें बंद, FIR 
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो गांवों के लोगों के आमने-सामने की आशंका में चंदीपुर में दुकानें बंद हो गई। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए समझाइश कर मामला शांत कराया।  जानकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र के खेरखेड़ा निवासी एक युवती को चंदीपुर निवासी एक युवक कथित तौर पर अपने साथ भगाकर ले गया, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। लड़की के पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस मामले में तीन-चार दिन निकल जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे आक्रोशित खेरखेड़ा निवासी लड़की के पक्ष के करीब डेढ़ सौ लोग मंगलवार को चंदीपुर गांव के बाहर पहुंच गए।

समाज के लोग एकत्रित होने लगे

गांव के बाहर लोगों के एकत्रित होने के बाद चंदीपुर गांव में भी लोधा समाज के लोग एकत्रित होने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आनन फानन में बाजार बंद करवाया और लोगों को अपने घरों में भेज कर मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों ही पक्ष के जिमेदार लोगों को बैठाकर उनसे बातचीत भी की गई। पुलिस ने तीन दिनों में उचित कार्रवाई करने और युवती को दस्तयाब करने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और शांति बनी हुई है।पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। खेरखेड़ा पक्ष के लोगों से समझाइश की। ग्रामीणों को युवक-युवती को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन देकर समझाइश की। फिलहाल मामले को शांत कराया। पुलिस जाप्ता चंदीपुर में तैनात किया है। वहां अभी कोई तनाव की स्थिति नहीं है।