Jhalawar ट्रेन और बसें फुल, अब निजी साधनों से जा रहे यात्री प्रयागराज
कुंभ में निजी ट्रेवल्स की एडवांस बुकिंग
इन दिनों कुंभ में स्नान के लिए जाने वाले लोगों की संया अधिक होने से निजी ट्रेवल्स की भी एडवांस बुकिंग हो रही है। प्रति व्यक्ति औसत खर्च 5-6 हजार रुपए आता है। वहीं आने-जाने में भी सुविधा रहती है। ऐसे में निजी टे्रवल्स की एडवांस बुकिंल चल रही है।
निजी साधनों से जाने की प्रमुख वजह
आने-जाने का कम खर्च
रास्ते में इच्छा अनुसार ठहराव व भोजन, नाश्ता
रास्ते में पडऩे वाले अन्य धार्मिक या पर्यटक स्थलों की विजिट संभव।
ठहरने वाले स्थान तक वाहन सुविधा उपलब्ध
स्टेशन व बस स्टैंड से धार्मिक स्थल तक लोकल कन्वेंस की बचत
एक यात्रा में कई धार्मिक स्थल कवर हो जाते हैं। स्टेशन से सामान लेकर गंतव्य तक जाना व लौटते समय ट्रेन के लिए भागदौड़ से बचत होती है। यात्रा खर्च लगभग वही आता है। आने वाले दिनों में जिलेभर से करीब 500 यात्रियों का प्रतिदिन जाने का अनुमान है।
