Jhalawar मंदिर से चोरी का आरोपी और सामान खरीदने वाला गिरफ्तार
Feb 7, 2025, 13:44 IST
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के गंगधार में पुलिस ने नयाखेड़ा राम मंदिर से हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के मुख्य आरोपी मुजीबुर रहमान उर्फ कालू भाई और चोरी का माल खरीदने वाले दिनेश सोनी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि 28 जनवरी को आरोपी मुजीबुर रहमान ने पूजा के बहाने मंदिर में प्रवेश कर श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी माता की मूर्तियों से मुकुट और कुंडल चुरा लिए थे। जांच में पता चला कि चोरी के गहने असनावर निवासी दिनेश सोनी को बेचे गए थे। दिनेश ने इन गहनों को गलाकर करीब 700 ग्राम का चांदी का टुकड़ा बना दिया था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 70 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी से बाइक भी जब्त कर ली है। मामले में एक अन्य आरोपी गुड्डू सैयद अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

