Aapka Rajasthan

Jhalawar जालसाजों ने शिक्षिका से ऑनलाइन ठगे 59 हजार रुपए

 
Jhalawar जालसाजों ने शिक्षिका से ऑनलाइन ठगे 59 हजार रुपए

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के एक मामले में पीड़ित टीचर को फ्रॉड किए गए 59 हजार 368.80 रुपए रिफंड कराए हैं। फ्रॉडस्टर्स क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर धोखाधड़ी की ​थी। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 4 जून 2024 को टीचर बनवारीलाल पाटीदार, निवासी रामपुरिया, थाना रायपुर ने ऑनलाइन रिपोर्ट कराई थी। जिसमें बताया था कि मैं टीचर हूं। मैंने करीब 2 साल पहले एसबीआई बैंक का एक क्रेडिट कॉर्ड इश्यू करवाया था। इसकी Pre Approved Limit 60 हजार रुपए है। 3 जून को मेरे मोबाइल नम्बर पर 2 अलग-अलग अज्ञात मोबाइल नम्बरों से कॉल आया।

उन्होंने अपने आपको क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर टीम के स्पोर्ट मेंबर बताते हुए मेरे द्वारा कार्ड का उपयोग नहीं किए जाने पर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाने की प्रोसेस फॉलो किये जाने के लिए एक लिंक भेजा, जो कि https://cutomercare.com/SBI-Card-1/ के नाम से था। मुझे भी कार्ड ब्लॉक करवाना था, इसलिए मैंने विश्वास में आकर उनके बताए अनुसार लिंक को क्लिक कर सारी डिटेल भर दी। इसके तुरन्त बाद मुझे मेरे मोबाइल पर 59,368.80 रुपए का एक डेबिट मैसेज प्राप्त हुआ। इस प्रकार अज्ञात मोबाइल धारक ने मुझे लिंक भेजकर झांसे से मेरे क्रेडिट कार्ड की प्री-एप्रूव्ड लिमिट 60 हजार में से 59 हजार 368.80 रुपए का अनधिकृत ट्रांजैक्शन कर लिया, तब मुझे मेरे साथ साइबर फ्रॉड का एहसास हुआ।

शिकायत मिलने पर साइबर थाने के डिप्टी ओमप्रकाश चांदोलिया के सुपरविजन में टीम ने पीड़ित शिक्षक से कार्ड सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण किया। राशि को फ्रॉडस्टर्स द्वारा आगे ट्रांसफर कर दिया गया था। जिस पर टीम द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग व Followup कर आवश्यक कार्रवाई की। इस पर सम्बन्धित Financial Agency ने सम्पूर्ण Recovered Amount शिक्षक बनवारी लाल पाटीदार के क्रेडिट कार्ड खाता में रिफंड कर दिया है। इस राशि को रिकवर कर रिफंड कराए जाने में हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चंद का विशेष योगदान रहा है।