Aapka Rajasthan

Jhalawar किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले बरतें पूरी सावधानी

 
Jhalawar किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले बरतें पूरी सावधानी

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, साइबर ठगी की कहानी में रोज नए-नए किरदार या कहें कि नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। कई बार मोबाइल पर आने वाली लिंक को क्लिक करते ही खाते से पैसा साफ हो जाता है। थाना पुलिस, बैंक, कस्टम, पार्सल के नाम पर डिजिटल अरेस्ट करके पैसा ठग उनके खाते में डलवा रहे हैं।हाल ही में सरकार ने पैन कार्ड 2.0 से जुड़ी कुछ नई योजनाओं की घोषणा की है। इस बीच, साइबर अपराधी लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब वे पैन कार्ड 2.0 के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं।

इसके पहले शादी कार्ड के नाम पर भी रुपए साफ करने की जानकारियां सामने आई है। साइबर ठगी से जुड़े इस तरह के मामलों में एक्सपर्ट का कहना है कि जितना हो सकें मोबाइल से दूरी बनाए रखें और किसी भी अनजान कॉल को रिसीव नहीं करें।हो सके तो मोबाइल का डाटा भी बंद रखें। मोबाइल लिंक को बिना जानकारी के नहीं खोले और डिलीट कर दें।कार्यक्रम में व्यापारी गौरव परतानी, गिर्राज टेलर, दिनेश शर्मा, आयूष हिंगड़, गगन अग्रवाल आदि मंगलपुरा में व्यापारियों के साथ आयोजित टॉक में मौजूद रहे।

सुरक्षा के लिए यह करें उपाय

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

केवल आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी पोर्टल पर ही जानकारी दें।

अगर कोई संदिग्ध मैसेज या लिंक मिले, तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

पैन कार्ड, बैंक की जानकारी को सुरक्षित रखें,किसी को ओटीपी व खाता संख्या नहीं बताएं।

व्यापारी वर्ग का लेन-देन का काम चलता रहता है। हम तो सावधानी बरतते ही हैं साथ ही हमारे यहां आने वाले कस्टमर, स्टॉफ और परिवार के लोगों को भी सलाह देते हैं कि अनजानी लिंक को क्लिक नहीं करें।  लोगों को जागरूक करने के लिए अच्छी मुहिम शुरू की है।