Aapka Rajasthan

Jhalawar नहाते समय आहू नदी में डूबने से छात्र की मृत्यु

 
Jhalawar नहाते समय आहू नदी में डूबने से छात्र की मृत्यु

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ झालरापाटन भवानी मंडी मेगा हाईवे मार्ग पर गांव भिलवाड़ा के पास आहू नदी मे डूबने से एक छात्र की मृत्यु हो गई। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि जावर थाना क्षेत्र के गांव गजवाड़ा निवासी 20 वर्षीय हरिओम लोधा, कालू लाल, सुनील व रतनलाल पिकनिक के लिए झालावाड़ आए थे। चारों दोस्त पहले कालीसिंध डेम घूमने गए। इसके बाद गुरुवार देर शाम को वे भिलवाड़ा के पास आहू नदी में नहाने गए। जहां नहाते समय हरिओम अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

जिस पर साथियों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रेस्कयू नहीं कर पाए। इसी दौरान युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान दोपहर को एसडीआरएफ की टीम ने नदी के पानी में से 20 वर्षीय हरिओम का शव निकाला। सदर थाना पुलिस ने मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। गांव वालों ने बताया कि हरिओम जगदीश लोधा का इकलौता पुत्र था, उसकी एक बड़ी बहन रविना है। उसके पिता एक गरीब किसान है जो दो-तीन बीघा जमीन पर खेती कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं।