Aapka Rajasthan

Jhalawar पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले से भड़का आक्रोश, बाजार बंद

 
Jhalawar पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले से भड़का आक्रोश, बाजार बंद
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे में बुधवार सुबह नेशनल हाइवे 52 के समीप उजाड़ नदी के किनारे एक खेत में भैंस चराने से मना करने पर चरवाहे पिता-पुत्र ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट व हमले में युवक के सिर में गंभीर चोंटे आने पर गंभीर हालत में झालावाड़ अस्पताल से कोटा रेफर कर दिया।इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने बाजार बंद करवा दिए और नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में असनावर में ऐसा बवाल मचा कि प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए छह पुलिस थानों का जाब्ता बुलाना पड़ा।

पुलिस उपाधीक्षक अकलेरा हेमन्त गौतम के अनुसार असनावर निवासी विजय शर्मा उर्फ पंकज (34) पुत्र राजेन्द्र शर्मा व उसका दोस्त अंकित अग्रवाल रोजाना की तरह झालावाड़ एसआरजी अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहे थे। हाइवे से विजय ने देखा कि उसके खेत में बहादुर गुर्जर व उसका बेटा दीपक गुर्जर करीब चार दर्जन से अधिक भैंसे चरा रहे हैं। वह खेत पर पहुंचा और भैंसे चराने से मना किया।इस पर पिता-पुत्र ने विजय शर्मा पर लकड़ी व पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में विजय गंभीर घायल होकर बेहोश हो गया। बीच बचाव करने आए उसके चचेरे भाई अमन (20) पुत्र रमेशचंद शर्मा के साथ भी मारपीट की। सूचना पर परिजन पहुंचे और गंभीर घायल विजय शर्मा को झालावाड़ एसआरजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए कोटा रेफर कर दिया। वहीं उसके चचेरे भाई अमन शर्मा के पांव का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी।

बाइक रैली के बाद निकाला पैदल मार्च

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी आबादी से प्रमुख मार्गों से बाइक रैली निकाल बाजार के सभी प्रतिष्ठान बंद करवा दिए। जिससे बाजार में हड़कम्प मच गया। इसके बाद मुरारीजी की घाटी से नेशनल हाइवे पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला। करीब डेढ़ किमी के पैदल मार्च में शामिल भीड़ ने पुलिस थाने के सामने हाइवे पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। ग्रामीणों की भीड़ ने कस्बे सहित क्षेत्र की बिगतड़ती कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए समझाइश कर रहे पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व हेमन्त गौतम को खरी खोटी सुनाई।  कस्बे में बुधवार सुबह हुए घटनाक्रम के बाद से ही दिनभर बाजार बंद रहे। इसके बाद व्यापार संघ व सभी संगठनों ने ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होने तक अगले 48 घंटे तक कस्बा बन्द की मुनादी माइक से करवाई है।