Aapka Rajasthan

Jhalawar शेरगढ़ काले शाह वली का तीन दिवसीय उर्स 12 अप्रैल से

 
Jhalawar शेरगढ़ काले शाह वली का तीन दिवसीय उर्स 12 अप्रैल से

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,  दरगाह हजरत काले शाह वली रअ शेरगढ़ जिला बारां पर 80 वां तीन दिवसीय उर्स 12 अप्रैल शुक्रवार को बाद नमाज जुम्मा के कमेटी की जानिब से आस्ताने आलिया पर चादर पेश कर शुरू होगा। पीरे तरीकत हजरत इमाम अली शाह गद्दीनशीन काले शाह वाली ने बताया कि 13 अप्रैल को बाद नमाज फजर के कुरआन ख्वानी, बाद नमाज जौहर के देग तकसीम, बाद नमाज इशा के कव्वाल लोकेश जीवन साबरी उज्जैन, कव्वाल अबरार हसन कोटा, 14 अप्रैल रविवार को रैडियो टीवी सिंगर कव्वाल सुल्तान नाजा मुम्बई अपना एक से बढ़कर एक उम्दा कलाम पेश करेंगे। उर्स कमेटी सदर मोहम्मद इस्माईल पठान बूंदी ने बताया कि दूर दराज से आने वाले मस्त मंगल व पीरे तरीकत शिरकत करेंगे।

मतदान केंद्र वाले स्कूल में 25 को अवकाश

झालावाड़ | लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत 26 अप्रैल को झालावाड़ जिले में मतदान होना है। मतदान दलों में शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। मतदान कराने के लिए मतदान दल 25 अप्रैल को रवाना होंगे तथा संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अजय सिंह राठौड़ द्वारा ऐसे राजकीय विद्यालयों जिनके शिक्षक को मतदान दल में नियुक्त किया गया है तथा जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र व दलों के रुकने और मतदान संबंधी कार्य किए जाएंगे, उन विद्यालयों में 25 अप्रैल को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।