Jhalawar महामारी रोकने के लिए निकाली घास भैरू की शोभायात्रा
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ में रविवार को लोक देवता घास भैरू की सवारी निकली। मान्यता है की इनकी सवारी निकालने से क्षेत्र में बीमारियां नहीं फैलती और अच्छी बारिश होती है। झालावाड़ में संजय कॉलोनी, खण्डिया कॉलोनी, सारोला कला और रटलाई के अलावा ग्रामीण इलाकों में घास भेरू की सवारी निकाली गई।सवारी से पहले घास भेरू की सवारी का श्रंगार किया गया, फिर फूल माला, अगरबत्ती, धूप, नारियल और सिगरेट चढ़ाकर पूजा की गई। इसके बाद घास भैरू की सवारी नगर भृमण पर निकली जहां उन्हें पूरे रास्ते मदिरा की धार लगाते हुए घास भेरू की सवारी निकाली।

सवारी में अनवरत चलती रही मदिरा की धार
जिले के विभिन्न गावों में निकले लोक देवता घाँस भैरू की सवारी की प्रतिमा का श्रंगार किया। इसके बाद फूल मालाओं अगरबत्ती धूप से सिगरेट नारियल चढ़ाकर पूजा की। मदिरा के भोग के साथ रवाना हुई सवारी को जगह-जगह रोककर मदिरा का भोग लगाया गया। ग्रामीण शेखर सहित ग्रामीणों ने बताया की प्राचीन काल से यह परंपरा चली आ रही है।, कस्बे और क्षेत्र को महामारी,ओर प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सवारी निकाली जाती है।
