Aapka Rajasthan

Jhalawar महामारी रोकने के लिए निकाली घास भैरू की शोभायात्रा

 
Jhalawar महामारी रोकने के लिए निकाली घास भैरू की शोभायात्रा

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ में रविवार को लोक देवता घास भैरू की सवारी निकली। मान्यता है की इनकी सवारी निकालने से क्षेत्र में बीमारियां नहीं फैलती और अच्छी बारिश होती है। झालावाड़ में संजय कॉलोनी, खण्डिया कॉलोनी, सारोला कला और रटलाई के अलावा ग्रामीण इलाकों में घास भेरू की सवारी निकाली गई।सवारी से पहले घास भेरू की सवारी का श्रंगार किया गया, फिर फूल माला, अगरबत्ती, धूप, नारियल और सिगरेट चढ़ाकर पूजा की गई। इसके बाद घास भैरू की सवारी नगर भृमण पर निकली जहां उन्हें पूरे रास्ते मदिरा की धार लगाते हुए घास भेरू की सवारी निकाली।

महामारी रोकने के लिए निकाली घास भैरू की सवारी। - Dainik Bhaskar

सवारी में अनवरत चलती रही मदिरा की धार

जिले के विभिन्न गावों में निकले लोक देवता घाँस भैरू की सवारी की प्रतिमा का श्रंगार किया। इसके बाद फूल मालाओं अगरबत्ती धूप से सिगरेट नारियल चढ़ाकर पूजा की। मदिरा के भोग के साथ रवाना हुई सवारी को जगह-जगह रोककर मदिरा का भोग लगाया गया। ग्रामीण शेखर सहित ग्रामीणों ने बताया की प्राचीन काल से यह परंपरा चली आ रही है।, कस्बे और क्षेत्र को महामारी,ओर प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सवारी निकाली जाती है।