Jhalawar प्रिंसिपल ने बदल दी स्कूल की तस्वीर, दो बार हो चुकी सम्मानित
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के डग उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल खुरचनिया अब पहले जैसा नहीं है। यहां पढ़ाई के स्तर के साथ-साथ स्कूल की सूरत भी बदल गई है। इस कार्य में भामाशाह के अलावा प्रिंसिपल ने भी स्वयं अपने को स्कूल का भामाशाह बनाया और लाखों रुपए अपने पास से खर्च कर स्कूल की सूरत बदल दी। स्कूल के मुख्य गेट पर रंगाई पुताई के साथ ही गेट के दोनों ओर हरियाली नजर आती है।महिला प्रिंसिपल कमलेश मीना ने 2021 में स्कूल का कार्यभार संभाला था। उस समय पूरा परिसर खंडहर था। मेन गेट टूटा हुआ था। ग्रामीणों का अतिक्रमण था। बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे थे। भवन की दुर्दशा के बीच बच्चों की पढ़ाई चलने लगी, लेकिन यह सब कुछ मन को अच्छा नहीं लगा तो बदलाव करने की ठानी और काम शुरू कर दिया। सबसे पहले 8-9 ट्रॉली मिट्टी डलवाकर समतलीकरण कराया गया। वहीं ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से एक ओर बाउंड्री बनाई गई। कोटा स्टोन लगाकर प्रांगण सही किया। गांव वालों का अतिक्रमण हटवाया। हरियाली बढ़ाने के लिए करीब 400 छायादार और सुंदर दिखने वाले पौधे लगाए। प्रिंसिपल ने खुद 3 लाख 20 हजार रुपए सबसे पहले खर्च किए और भामाशाहों से आर्थिक सहायता लेकर टीन शेड, लाइट, प्रति वर्ष रंग रोगन का काम कराया। स्टूडेंट्स को टाई-बेल्ट और आईडी कार्ड भी दिए।
स्कूल में 200 स्टूडेंट का नामांकन है, जबकि 8 का स्टाफ और 2 कमरे बने हुए हैं। बच्चों की सुविधा के लिए शौचालय बने हुए हैं। वहीं स्कूल कक्ष की दीवार पर बाहर बच्चों को मानसिक रूप से अच्छा वातावरण मिले, इसके लिए धार्मिक तस्वीरें भी लगी हुई हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि सभी टीचर भी मेहनत से छात्रों को अध्ययन कराएं, तो हम निजी स्कूल से आगे निकल सकते हैं। हम सभी स्कूल परिवार, शिक्षक दिवस पर एक प्रण करें कि हमारा स्कूल जिले में परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करे। इसी को लेकर हमारी मेहनत लगातार जारी रहेगी।
प्रिंसिपल दो बार हो चुकी हैं सम्मानित
प्रिंसिपल को उनके कामकाज को लेकर दो बार प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। उपखंड स्तर पर उनको पिछले साल सम्मानित किया गया। वहीं 15 अगस्त 2024 को भी जिला स्तर पर आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर ने प्रशंसा पत्र देकर उनका सम्मान किया।