Aapka Rajasthan

Jhalawar मेंटेनेंस के नाम पर हर दिन होती है बिजली कटौती, लोग परेशान

 
Jhalawar मेंटेनेंस के नाम पर हर दिन होती है बिजली कटौती, लोग परेशान 
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ शहर में ट्रांसफार्मर जानलेवा साबित हो सकते हैं। मानसून छा चुका है, लेकिन ट्रांसफार्मर के आसपास दौड़ता करंट मवेशी ही नहीं बल्कि आमजन की भी जान जोखिम में डाल सकता है। सुरक्षा को लेकर डिस्कॉम अधिकारी भी बेपरवाह है।गतवर्ष भी शहर में एक गोवंश की मौत करंट से हो चुकी अफसरों के सुध नहीं लेने से ऐसे हालात बनते हैं। इसका बड़ा कारण ट्रांसफार्मर के आसपास तार फेंसिंग नहीं होने से हादसे का हर पल खतरा बना रहता है। शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद इनकी सुध नहीं ली जा रही है।

बच्चों के पास जाने का बना रहता खतरा : शहर में बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर हैं। इनके आसपास सुरक्षा बंदोबस्त नहीं है। इससे मानसून के दौरान कई बार करंट से मवेशी दम तोड़ चुके है। गली-मोहल्लों के ट्रांसफार्मर के आसपास बच्चों के जाने का डर बना रहता है। नियमानुसार हर ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा दीवार होनी चाहिए। सीमेंट के पिल्लर लगा ढका जाएं या तार फेंसिंग की जाए। शहर में ट्रांसफार्मरों के नीचे हाथ-ठेले वाले चौपाटी लगाकर खड़े रहते हैं। यहां तक कि स्कूलों के बाहर तक भी ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। जिनमें कभी बड़ा हादसा हो सकता है।  शहर का जायजा लिया तो शहर में कई ट्रांसफार्मर खुले हुए मिले।