Aapka Rajasthan

Jhalawar पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर, आरोपी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

 
Jhalawar पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर, आरोपी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  जिले के कस्बे में बुधवार को खेत में भैंस चराने से मना करने पर दो युवकों पर हुए जानलेवा हमले से उपजे जन आक्रोश के बाद एसपी ऋचा तोमर ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह हाड़ा को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मोहनचंद को नया थानाधिकारी लगाया गया। इधर, आरोपी द्वारा आम रास्ते में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे घर को प्रशासन ने कार्रवाई कर बुलडोजर से गिरा दिया है।वहीं गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे रातादेवी रोड पर बजरंग दल के पदाधिकारी पवन सेन (35) पुत्र कल्याणप्रसाद सेन पर 15-20 लोगों ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर घायल हो गया। कस्बे के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया। पवन सेन पर हमले की खबर फैलते ही बाजार फिर से बंद हो गए। इसके अलावा आक्रोशित लोगों की मांग पर जानलेवा हमले के आरोपी बहादुर गुर्जर ने घर के सामने आम रास्ते में अतिक्रमण कर बनाए गए।

हिस्से को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई की। आरोपी पिता व उसके नाबालिग पुत्र के खिलाफ धारा 307 में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र को डिटेन कर लिया। वहीं हमले में गंभीर घायल युवक विजय शर्मा उर्फ पंकज (34) का कोटा के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।जानलेवा हमले के आरोपी पिता पुत्र को पुलिस टीम ने डिटेन कर पूछताछ कर रही है। आरोपी के आम रास्ते में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे घर को गिरा दिया है। गुरुवार को पवन सेन पर कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से लगातार समझाइश की जा रही है।

फिर थाने के सामने आ जमी भीड़

हमले की सूचना लोगों को मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ पुलिस थाने के सामने नेशनल हाईवे 52 आ जमी। पुलिस थाने के सामने करीब एक घंटे तक दूसरे हमले से नाराज ग्रामीण लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं पुलिस के जवान भी थाने के गेट पर मुस्तेदी से खड़े रहे। इसके बाद लोगों की भीड़ धीरे धीरे बिखर गई।