Jhalawar कभी गंदगी से अटा तालाब आज पर्यटन स्थल बन गया
Dec 13, 2024, 14:30 IST
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ कस्बे के निकट गांव ब्रह्मपुरा में कभी गंदगी से अटे रहने वाली तालाब की मनरेगा योजना में सूरत बदल गई। अमृत सरोवर योजना के तहत इस तालाब का ऐसा जीर्णोद्धार कराया कि यह अब एक पर्यटन स्थल बन चुका है। यहां शहर जैसी रौनक रहती है और यहां माहौल चौपाटी बाजार जैसा रहता है।ग्राम पंचायत रीझौन का गांव ब्रह्मपुरा में ग्रामीणों के सुकून से बैठने की जगह नहीं थी। वहीं खेतों पर जाने के लिए रास्ते भी नहीं थे। साथ ही यहां मांगलिक कार्यक्रमों के लिए भी स्थान नहीं था। ऐसे में ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों के सहयोग से महात्मा गांधी नरेगा योजना से गांव की तस्वीर ही बदल डाली। गंदगी से अटे रहने वाले तालाब को अमृत सरोवर योजना में विकसित कर घाट, सुरक्षा दीवार, पीचिंग कार्य करवाए गए। इस तालाब की पाल पर ग्रामीण रेवड़िया डालते थे और अतिक्रमण भी हो रहा था। पंचायत ने पूरी सफाई कराकर अतिक्रमण हटाया और 13 फीट ऊंची दीवार बनाकर सुंदर अमृत उद्यान का निर्माण करवाया।
पार्क में ग्रामीण सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। पार्क में बच्चों के खेलने के लिए, वृद्धों के टहलने एवं समय व्यतीत करने के लिए भी कई सुविधाएं है। पार्क में लॉन, सजावटी पौधे, बैठने के लिए बैंच, लाइट एवं घूमने के लिए ट्रैक का निर्माण करवाया गया। इस गांव के पार्क को ग्रामीण चौपाटी से कम नहीं मानते है। अब ब्रह्मपुरा गांव में शहर जैसी रौनक रहने लगी है। ग्रामीण रतनलाल, बंजरगलाल, देवीलाल, नंदलाल सहित आदि लोगों ने बताया कि गांव में धार्मिक व वैवाहिक आयोजन आदि के लिए अब सुविधा मिलने लगी है। रीझौन ग्राम पंचायत ने मनरेगा में गांव में सड़कों का निर्माण करवाया। खेतों के लिए ग्रेवल सड़क बनवाई। अब किसान हर मौसम में अपने खेत पर वाहनों के साथ आ-जा सकते हें।
