Aapka Rajasthan

Jhalawar अब भवानीमंडी को राजगढ़ बांध से मिलेगा पीने का पानी

 
Jhalawar अब भवानीमंडी को राजगढ़ बांध से मिलेगा पीने का पानी
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  राजगढ़ बांध से शुद्ध पेयजल मिलने की नगरवासियों की आस बुधवार को हुई बजट घोषणा के बाद पूरी होगी। जिससे नगर समेत सुनेल व 14 गांवों को पिपलाद डेम के दूषित पानी से निजात मिलेगी। बजट में राजगढ़ बांध से पेयजल देने के लिए 22 करोड़ 91 लाख की योजना की घोषणा की गई है। नगरवासियों द्वारा बीते कई वर्षो से राजगढ़ बांध से पेयजल सप्लाई की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर नगरवासियों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को कई ज्ञापन के माध्यम से पिपलाद बांध की जगह राजगढ़ बांध से शुद्ध पेजयल आपूर्ति की मांग की गई थी।

5 साल के प्रयास लाए रंग

डग विधायक कालूराम मेघवाल ने  बताया कि उन्होंने लगातार बीते 5 वर्षो में कांग्रेस सरकार में भी भवानीमंडी को राजगढ़ बांध का शुद्ध पेजयल मिलने को लेकर विधानसभा में भी सवाल उठाए। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार के बजट में राजगढ़ बांध की पेयजल की मांग को जुड़वाया। साथ ही मंत्री से वार्ता कर लिखित में राजगढ़ बांध से भवानीमंडी को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग कर डीपीआर तैयार करवाई गई थी। लेकिन अब बजट घोषणा के बाद राजगढ़ बांध का पानी मिलने की उम्मीद है।

प्रति व्यक्ति मिलेगा 100 लीटर पानी

भवानीमंडी-सुनेल सहित अन्य गांवों को अब राजगढ़ बांध से प्रति व्यक्ति 100 लीटर पानी मिलेगा। वर्तमान में भवानीमंडी को 65 लाख, सुनेल को 19 लाख एवं अन्य 14 गांवों को 14 लीटर पानी की आपूर्ति नलों में की जाती है। झा ने बताया कि राजगढ़ बांध से पेयजल योजना शुरू होने के बाद पिपलाद डेम का पानी पेयजल के लिए उपयोग में नही लिया जाएगा। इसका उपयोग सिर्फ सिंचाई के लिए ही किया जाएगा।