Jhalawar शहीद मुकुट बिहारी मीणा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ के अम्बेडकर भवन के पास शहीद मुकुट बिहारी मीणा की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पर गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कोटा कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़ और जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ सहित शहीद की धर्मपत्नी अंजना मीणा और भूतपूर्व सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अतिथियों ने शहीद को याद करते हुए कहा कि उनके देश सेवा के कार्य आज भी आमजन और युवा पीढ़ी में याद रखे जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद् के सीईओ शम्भू दयाल मीणा, उप जिला प्रमुख बैनाथ मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, झालरापाटन तहसीलदार नरेन्द्र मीणा, ओम पाठक, भारत सिंह राठौड़, भगवती प्रकाश, कैलाश धाकड़ और शहीद निर्भय सिंह के बड़े भाई कल्याण सिंह सिसोदिया पार्षद सम्पत बाई ने भी श्रद्धांजलि दी।

झालावाड़ जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए सैनिक विश्राम गृह में समस्या समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़ ने विश्राम गृह में समस्याओं को लेकर आए परिजनों, रिटायर्ड सैनिकों से उनकी समस्याओं के प्रार्थना पत्र लेकर समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए कहा कि वह संबंधित शाखा को पत्र भेजकर जल्द ही समस्याओं का समाधान कराएंगे।
