Jhalawar भगवान आदिनाथ की शांतिधारा एवं अभिषेक, भव्य रथयात्रा आज
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन चन्द्रोदय तीर्थ क्षेत्र चांदखेड़ी में दो दिवसीय भगवान आदिनाथ जयंती महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ मंगलवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार में नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व भूगर्भ स्थित श्रीआदिनाथ भगवान का विधिवत पूजा अर्चना श्रीफल भेंटकर शांतिधारा व अभिषेक किया गया। कार्यक्रम के बाद शेरगढ़ स्थित पहाड़ी मंदिर पर भगवान के दर्शन किए। यहां आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती पर प्रतिवर्ष दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें देशभर से श्रद्धालुओं द्वारा रथयात्रा निकाली जाती है।
तीर्थ कमेटी अध्यक्ष हुकम जैन काका एवं महामंत्री नरेश जैन वेद ने बताया कि चांदखेड़ी में भगवान आदिनाथ जयंती के उपलक्ष में बुधवार सुबह शांतिधारा व अभिषेक होगा। इसके बाद 8 बजे प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसे रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक रवि जैन एवं नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शोभायात्रा में चांदी की पालकी में जिनवाणी एवं रथ पर भगवान आदिनाथ विराजमान होंगे। 5 घोड़े, खानपुर के तीन बैंड 12 सारोला लटेरी एवं कुंभराज के बैंड भी शामिल होंगे। शोभायात्रा के लिए स्वागत के लिए 51 स्वागत द्वार बनाए गए हैं। शोभायात्रा के बाद चांदखेड़ी मंदिर परिसर में ही संचालित सीबीएसई स्कूल के नए भवन का शिलान्यास भी किया जाएगा।
वार्षिक साधारण सभा
वार्षिक साधारण सभा की बैठक में महामंत्री नरेश जैन वैद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष गोपाल जैन ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा। अध्यक्ष ने चांदखेड़ी में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कराए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुनि पुंगव सुधासागर महाराज जब भी चांदखेड़ी आएंगे। उस कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों चल रही है।सभा में मनोज सुरलाया, महामंत्री नरेश जैन वेद, कोषाध्यक्ष गोपाल जैन, कैलाश जैन, भगवान स्वरूप जैन, कैलाश भाल, महेन्द्र कांसल, विनोद जैन सुरलाया, श्निशा जैन मौजूद रहे।