Aapka Rajasthan

Jhalawar रासायनिक खादों से भूमि हो रही बंजर, अपनाएं जैविक खेती

 
Jhalawar रासायनिक खादों से भूमि हो रही बंजर, अपनाएं जैविक खेती 
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ मैं किसान तो नहीं हूं पर किसान का बेटा अवश्य हूं। खेती के बारे में कुछ जानकारी जरुर रखता हूं। यह बात शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को आरटीएम मिल में आयोजित लद्यु उद्योग भारती इकाई द्वारा किसान एवं उद्यमी सम्मेलन के दौरान कही। कार्यक्रम में कृषि मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नामित विशेषज्ञ वैज्ञानिक डॉ.एके दास नागपुर, बीकानेर के डॉ.जगन सिंह,पुणे के डा.रामदत्ता ने वहां पर मौजूद करीब 250 किसानों को संतरा फल में लगने वाली काली मस्सी के प्रकोप व प्याज-लहसुन में रोग प्रबंधन पर निदान की जानकारी दी। आयोजन दो सत्र में हुआ।

वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने में लगे

दिलावर ने कहा कि किसान भाइयों को जैविक खेती अपनानी चाहिए। ज्यादा उपज को लेकर रासायनिक उर्वरकों का इस्तमाल कर रहे हैं, उससे जमीन की उर्वरा क्षमता कमजोर हो रही है, कई जगह जमीन बंजर होने लगी है। पहले किसानों के खेतों पर कचरे की रोडी हुआ करती थी, जिसको देशी खाद के उपयोग में लिया जाता था। हमारे देश के वैज्ञानिक निरन्तर खेती को बढ़ावा देने में लगे हैं। हमें समय के साथ चलना चाहिए। किसान नई टैक्नोलोजी का उपयोग करें जिससे खाद्यान्न तो ज्यादा पैदावार तो होगा ही साथ ही गुणकारी होगा।

ये अतिथि रहे मंचासीन

लघु उद्योग भारती इकाई अध्यक्ष गोविंद बिड़ला ने बताया की मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर, विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय संगठन मंत्री लघु उद्योग भारती प्रकाश चंद गुप्ता, लघु उद्योग के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,आरटीएम के एचएम वशिष्ठ, क्षेत्रिय विधायक कालूराम मेघवाल,व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, ताराचंद गोयल, शांतिलाल बालड़,पवन गोयल आदि मंचासीन रहे। इस दौरान संरक्षक कमल सुरेका, मार्गदर्शक प्रितपाल सिंह होरा, सचिव अरुण गर्ग, उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, विनय माहेश्वरी,प्रकाश गुप्ता, प्रदीप शर्मा,सौरभ बंसल, ओम शर्मा, प्रधान सुल्तान सिंह, राजेश नाहर, राजेश करावन,प्रदीप जैन,ओम चोबे, नरेश माधवानी,सुनिश दीक्षित, रोड़ सिह पगारिया,संतरा व्यापारी गुरुभेज सिंह छाबड़ा, किसान विजय सिंह ,नाथू सिह, हरि सिंह गुर्जर,परमजीत सिंह, जसविंदर सिंह सहित लघु उद्योग भारती चित्तौड़ अंचल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फायदा उठाना गलत

कार्रवाई होगी सम्मेलन के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा की देश में महिला सशक्तिकरण लागू है ताकि महिलाओं की राज्य एवं देश के विकास में भागीदारी हो, लेकिन अधिकतर देखा गया है की ग्रामीण अंचलों में पुरुषों द्वारा अपनी घर की महिलाओं को सरपंच बनाकर स्वयं पद का इस्तमाल करते हैं। जिसकी इजाजत अब राज्य सरकार बिलकुल नहीं देगी, जहां भी ऐसा मामला सामने आता है तो वहां पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।