Jhalawar खानपुर के बारापाती वन क्षेत्र को खनन माफिया ने खोद डाला
Jan 3, 2024, 14:30 IST
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ खानपुर कस्बे के समीप ही स्थित बारापाटी जंगल से पत्थर-मिट्टी का अवैध खनन दिन-रात दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बेखौफ जारी है। यही नहीं खनन माफियाओं ने जंगल क्षेत्र में गुजर रहे अटरू सड़क किनारे भी खोद दिए हैं, जबकि इस मार्ग से दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मानों आंखों पर काली पट्टी बांधकर खामोश बैठे हैं। कस्बे के मुख्य बाजारों से तेज गति से बेखौफ दौड़ते पत्थरों से भरे ट्रैक्टर देखे जा सकते हैं, लेकिन सबकुछ पता होने के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं और कार्रवाई से बचते नजर आ रहे हैं।
दुर्घटनाओं का अंदेशा
बारापाटी वन क्षेत्र से अलसुबह से लेकर देर रात्रि तक पत्थरों-मिट्टी से भरी दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तेज गति से बाजारों से गुजरती हैं। इससे हरदम दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। पत्थरों-मिट्टी के अवैध खनन के चलते माफियाओं ने जंगल में रास्ते तक बना दिए हैं। इनसे बेखौफ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का आना-जाना बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार खामोश हैं। उपखण्ड क्षेत्र में जहां भी जंगल नजर आ रहे हैं, वहीं से खनन माफियाओं का काम शुरू हो जाता है। बारापाटी के अलावा नयागांव, बंजारा व बहड़ावदा के जंगल से पिपलाज के रास्ते कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध खनन को लेकर देखी जा सकती हैं। लेकिन इनको कोई रोकने वाला नजर नहीं है।