Aapka Rajasthan

Jhalawar नीति आयोग की रैंकिंग में खानपुर ब्लॉक को देश में 7 वां स्थान

 
Jhalawar नीति आयोग की रैंकिंग में खानपुर ब्लॉक को देश में 7 वां स्थान
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की रैंकिंग में खानपुर ब्लॉक ने देश में 7वां व जोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस पर भारत सरकार द्वारा खानपुर ब्लॉक को विकास कार्यों के लिये प्रोत्साहन राशि के रूप में एक करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य पिछड़े ब्लॉकों में समग्र विकास करवाना था। देशभर में चयनित ब्लॉकों में प्रत्येक ब्लॉक में नीति आयोग द्वारा एक एबीपी फैलो नियुक्त किया गया था। जिसका कार्य संबंधित विभागों से समन्वय एवं डाटा संकलन कार्य करना था। रैंकिंग के लिए 39 विभिन्न सूचकांकों के कार्य का आंकलन किया जाता है। गत वर्ष सितबर माह में खानपुर ब्लॉक की 432 रैंक थी जो मार्च 2024 में बढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंचकर सफलता का परचम लहराया है।

कार्यक्रम के तहत देश के 500 ब्लॉक को इसमें शामिल किया गया था। इस रैंक को हासिल करने के लिए जिला कलक्टर अजयसिंह राठौड, जिला परिषद के मुय कार्यकारी अधिकारी शभुदयाल मीणा, उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के करने से कारगर साबित हुई। चिकित्सा विभाग, महिलाए एवं बाल विकास विभाग, विकास विभाग द्वारा फील्ड में बेहतर कार्य करने से यह रैंक हासिल हो सकी है। ब्लॉक विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के सभी विभागों ने जिला कलक्टर के निर्देशन में सामूहिक रूप से टीम भावना से कार्य करने के परिणामस्वरूप खानपुर ब्लॉक को यह सफलता मिली है। ब्लॉक द्वारा बेहतर कार्य करने पर नीति आयोग द्वारा 1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है जिसे विकास कार्य में खर्च किया जाएगा।