Aapka Rajasthan

Jhalawar खंडिया तालाब की दीवार क्षतिग्रस्त, अनदेखी पड़ सकती है महंगी

 
Jhalawar खंडिया तालाब की दीवार क्षतिग्रस्त, अनदेखी पड़ सकती है महंगी
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ शहर का सबसे बड़ा रियासत कालीन खंडिया तालाब इन दिनों दुर्दशा का शिकार हो रहा है। यहां लंबे समय से मुख्य पाल में ही बीच में छेद हो रहा है। इससे अनवरत पानी की निकासी हो रही है। पुलिया की तरफ वाली साइड में पाल से कई पत्थर भी निकल चुके हैं। ऐसे में जोरदार बारिश में यहां हमेशा खतरा बना रहता है। दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है, अगर समय पर इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई तो बारिश में बड़ा खतरा हो सकता हैं। ऐसे में समय रहते जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

खंडिया तालाब पर पिछले सालों में सुधार के नाम पर लाखों खर्च किए, लेकिन गंदगी व बदबू को नहीं रोक पाए। तालाब से नियमित रुप से पानी का रिसाव हो रहा, इसे मरम्मत की दरकार है। स्थानीय निकायों की अनेदखी से तालाब पेटे की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है, सीवरेज लाइन डाल दी गई। अभी हल्दी घाटी व पशु चिकित्सालय के पीछे काटी कॉलोनियों का गंदा पानी भी तालाब में आ रहा है। गंदे नालों का पानी प्रवेश हो रहा। पास की रिहायशी लोगों को बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। तालाब के चारों तरफ गदंगी हो रही है, शाम के समय पाल के निकट असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां नियमित रुप से बोटिंग शुरु होनी चाहिए, साथ ही पाल पर ओर काम करवाना चाहिए। ताकि यहां लोग आकर बैठ सके।

यहां भी अतिक्रमण

शहर के मध्य में मदारी खां तालाब को चारों तरफ से अतिक्रमण की जद में ले लिया गया है। वहीं नया तालाब में गंदगी डाली जा रही है, जेल की तरफ अतिक्रमण किया जा रहा है। शहर का गावंडी तालाब में तो प्राकृतिक नाला जिससे बारिश का पानी आता है उसे ही बंद कर दिया गया है। तालाब पेटे की जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ती जा रही है। कुछ ऐसा ही धनवाड़ा तालाब पर भी हो रहा है। खंडिया तालाब की पाल में अगर छेद हो रहा है। अभी इसकी मरम्मत हो सकती है। इसे दिखवाकर जो भी हो सकता है, वैसा करवाते हैं। अगर बारिश में खतरा है तो सार्वजनिक निर्माण विभाग से बात कर मरम्मत करवाएंगे।